बकाये भुगतान को लेकर संवेदकों ने दिया धरना
बकाये भुगतान को लेकर संवेदकों ने दिया धरना
सहरसा . पीएचईडी विभाग के संवेदकों ने अपने बकाये भुगतान को लेकर शुक्रवार को पीएचईडी कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही अधीक्षण अभियंता, प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को आवेदन देकर शीघ्र भुगतान की मांग की. वहीं भुगतान की मांग को लेकर कार्यपालक अभियंता से वार्ता करते कहा कि लोकसभा आम चुनाव को हुए छह महीने से अधिक समय बीत चुका है. विभाग द्वारा चुनाव के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में चुनाव के लिए तैनात सुरक्षा बलों के स्वच्छता अधिष्ठान व जलापूर्ति कार्य उनलोगों द्वारा कराया गया था. लेकिन आज छह महीना बीत जाने के बाद भी भुगतान बाकी है. झूठे आश्वासन से परेशान हो गये हैं. दुर्गा पूजा के समय भी भुगतान नहीं हुआ. वहीं दीपावली से पहले भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. लेकिन आज तक भुगतान नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में प्रमंडल कार्यालय में भुगतान नहीं होने तक धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस संबंध में विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं कोसी प्रमंडल के उच्च पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है. मौके पर संवेदक एके चौधरी, रेणु कुमारी एवं रणवीर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है