तीन वर्ष की सुधारात्मक कारावास की सजा
किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मनोज कुमार व सदस्य शिवानी चौधरी के द्वारा हत्या के मामले में तीन वर्ष की सुधारात्मक कारावास की सजा सुनायी गयी.
सहरसा. किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मनोज कुमार व सदस्य शिवानी चौधरी के द्वारा हत्या के मामले में तीन वर्ष की सुधारात्मक कारावास की सजा सुनायी गयी. दोष सिद्ध किशोर को भादवि की धारा 302 के तहत गंभीरतम अपराध में दोषी पाकर सजा दी गयी. इसके अलावा पीड़ित पक्ष को डीएलएसए को सात लाख का मुआवजा देने का भी आदेश दिया गया. अभियोजन पक्ष की ओर से जिला अभियोजन पदाधिकारी सुधीर उपाध्याय के द्वारा न्यायालय में डॉक्टर, आइओ सहित कुल पांच गवाहों की गवाही करायी गयी. …………….. डीसीओ की उपस्थिति में पैक्स कार्यकारिणी की बैठक महिषी. क्षेत्र के आरापट्टी पैक्स गोदाम पर डीसीओ जय प्रकाश सिंह की उपस्थिति व पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत साह की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्ष ने बैठक में मौजूद डीसीओ व बीसीओ रीतेश कुमार सिंह को पाग चादर दे सम्मानित किया. डीसीओ जय प्रकाश ने मौके पर मौजूद सदस्यों व किसानों को किसान हित में जारी सरकार के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते लाभ लेने की बात कही. पैक्स में धान खरीद के पहल पर जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है