16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन की 31वीं मेधा परीक्षा में साढे सात हजार बच्चे हुये शामिल

चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन की 31वीं मेधा परीक्षा में साढे सात हजार बच्चे हुये शामिल

एसोसिएशन द्वारा कदाचार मुक्त 12 केंद्रों पर ली गयी परीक्षा सहरसा. चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन की 31वीं मेधा परीक्षा रविवार को शहर के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी. इस परीक्षा में जिले भर के आठ हजार परीक्षार्थी में से लगभग साढे सात हजार बच्चे शामिल हुए. चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार यादव ने बताया कि शहर के जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय, इवनिंग कॉलेज, तिवारी टोला मध्य विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, मध्य विद्यालय कोसी कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह मध्य विद्यालय, लक्ष्मीनाथ गोसाई महाविद्यालय, एसएनएसआरकेएस कॉलेज, आदर्श मध्य विद्यालय शिक्षक संघ व प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया. जहां परीक्षा रविवार को सुबह 11 बजे से आरंभ हुई. एशोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष राम सुंदर साहा ने कहा कि चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन द्वारा बच्चों को नैतिक शिक्षा सामाजिक अनुशासन के साथ शिक्षकों का भी सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है. संगठन द्वारा यह मेधा परीक्षा साधारण नहीं है. बल्कि शिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक इसका संचालन किया जाता है. वहीं इस परीक्षा में अव्वल नंबर प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है. साथ ही बच्चों को प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाता है. अध्यक्ष मनोज मनोहर ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं. इन बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए मेधा विकास परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. पूर्व सचिव बीके शाह ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी. जिसमें अन्य स्कूलों के शिक्षकों ने अपना सहयोग दिया. कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी. परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार यादव ने कहा कि जनवरी में रिजल्ट का प्रकाशन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन के 140 सदस्य हैं. जिसके द्वारा आयोजित मेधा परीक्षा को देखते हुए कई अन्य स्कूल भी इस संगठन से जुड़कर अपने बच्चों की प्रतिभा को निखारना चाहते हैं. सचिव रमेेश कुमार ने कहा कि सभी केंद्रों पर योग्य वीक्षकों द्वारा परीक्षा ली गयी है. यह मेधा प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर शीट पर लिया जा रहा है. जिससे राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अन्य प्रतियोगितात्मक परीक्षा के लिए बच्चों को मानसिक रूप से दक्ष किया जा सके. मौके पर उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव, विष्णुदेव कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, अंकेक्षक विमल किशोर झा, जानकी नाथ, दिनेश यादव, अमन कुमार, संजीत कुमार, आशीष कुमार झा, पूजा पांडेय, दिनेश गोहितमान, देव कुमार झा, देवेंद्र कुमार मल्लिक, रवीन्द्र कुमार रौशन, योगेन्द्र कुमार साह, सुशील कुमार, रूपेश कुमार सिंह, शीतांशु शेखर, आलोक कुमार झा, बैजनाथ कुमार, अमित सिंह, नवल किशोर झा, मणिकांत चौधरी सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 07 – परीक्षा का जायजा लेते सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें