अवैध हथियार के साथ सात अपराधी गिरफ्तार
पुलिस को देखते ही गाड़ी में बैठे युवक भागने का प्रयास करने लगे.
सहरसा सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र में पुलिस ने अपराध को अंजाम देने से पहले ही सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय पुलिसिंग अभियान के तहत गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार और एक वाहन भी जब्त किया गया है. एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र में विशेष गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने दिवारी मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया., इस दौरान एक तेज़ गति से आ रही स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस को देखते ही गाड़ी में बैठे युवक भागने का प्रयास करने लगे. सशस्त्र बल द्वारा छह युवकों को मौके पर अवैध कट्टा के साथ पकड़ लिया. जबकि दो युवक भागने में सफल रहा., जब युवकों के मोबाइल की जांच की गयी तो आरोपित के मोबाइल में रहुआमणि निवासी निक्कू कुमार का पिस्टल लिए फोटो था. फोटो के आधार पर पुलिस ने निक्कू कुमार को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित दिघिया निवासी मो ज़ैद अली पिता मो मिनतुला, गंगजला निवासी मो आजाद पिता मो सईद, कहरा निवासी अनवर अली पिता मो रसूल, बरियाही निवासी सुशील यादव पिता पृथ्वी यादव, बरियाही निवासी करण गोस्वामी पिता विनोद गोस्वामी, नौलक्खा निवासी मो अब्दुल पिता मो कयामत, रहुआमणि निवासी निक्कू कुमार पिता हीरा ठाकुर को गिरफ्तार कर पुलिस क अग्रतर कार्रवाई कर रही है. टीम में ओपी प्रभारी अंजली भारती,सअनि राहुल कुमार व आसूचना ईकाई के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है