10 लाख के पैकेज पर मिला सात छात्रों को जॉब
10 लाख के पैकेज पर मिला सात छात्रों को जॉब
सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी सहरसा . कोसी क्षेत्र के सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कॉलेज के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा किये गये निरंतर प्रयासों से संस्थान के सात छात्रों को रिनैक्स कंपनी में इनसाइड सेल्स स्ट्रेटेजिस्ट के रूप में शानदार प्लेसमेंट मिला है. इन छात्रों को कुल दस लाख प्रति वर्ष के आकर्षक पैकेज पर नौकरी मिली है. जो ना केवल छात्रों बल्कि पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है. इसके तहत आद्या को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, स्नेहा सुमन को इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, अनुपमा चौधरी को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सुशील कुमार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मनीष कुमार को इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मृत्युंजय कुमार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग व कौशल कुमार वर्मा को मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में प्लेसमेंट मिला है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो.डॉ रामचंद्र प्रसाद ने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई देते कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण है. हमारे छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत, लगन व सही दिशा में मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. कॉलेज का प्लेसमेंट सेल निरंतर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य कर रहा है एवं आने वाले वर्षों में भी यह सफलता जारी रहेगी. कॉलेज के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो रोहित कुमार तिवारी ने भी छात्रों को बधाई देते कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता व क्षमता के बल पर इस मुकाम को हासिल किया है. रिनैक्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में 10 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिलना यह दर्शाता है कि सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का स्तर लगातार उंचाइयों को छू रहा है. सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. कॉलेज प्रशासन ने सभी सफल छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी व अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया कि वे कड़ी मेहनत एवं लगन से अपने करियर को उंचाइयों तक ले जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है