सत्तर कटैया को मिल सकता है मेडिकल कॉलेज
सत्तर कटैया को मिल सकता है मेडिकल कॉलेज
आयुक्त व डीएम ने किया जमीन का निरीक्षण सत्तरकटैया . जिले के सबसे अधिक कैंसर प्रभावित इलाका सत्तरकटैया प्रखंड को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है. इसकी पहल विभागीय स्तर पर शुरू हो गयी है. रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार व डीएम वैभव चौधरी ने सत्तर पंचायत के मेनहा गांव स्थित बिहार सरकार की जमीन का निरीक्षण किया. आयुक्त व डीएम ने अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सामने सड़क से पश्चिम खाली पड़े जमीन का निरीक्षण किया. इस जगह 55 एकड़ बिहार सरकार की जमीन की पुष्टि हुई थी. जिस पर विभिन्न लोगों ने कब्जा जमा रखा था और फर्जी जमाबंदी क़ायम कर रसीद कटा रहा था. डीएम ने जांच पड़ताल के बाद सभी लोगों की जमाबंदी को रद्द कर दिया. इसी जमीन में अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यालय भी बना है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया है. आयुक्त व डीएम के इस विजिट से इलाके के लोगों में मेडिकल बनने की आस जगी है. आयुक्त व डीएम ने रकिया पंचायत स्थित विश्वनाथ हाई स्कूल के सामने रेलवे लाइन से पूरब 32 एकड़ बिहार सरकार की जमीन को भी चिन्हित किया है. इस जमीन की रिपोर्ट जिला स्तरीय खेल मैदान के लिए भेजी जायेगी. इस दोनों योजना का निर्माण हो जाने से यह क्षेत्र विकास की पथ पर अग्रसर हो जायेगा. मालूम हो कि सत्तरकटैया प्रखंड में कैंसर से सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है. इस प्रखंड का सत्तर पंचायत कैंसर का हॉट स्पॉट बना हुआ है. इलाके के लोग कैंसर अस्पताल की मांग वर्षो से कर रहे हैं. इस स्थिति में मेनहा सहरबा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो जाने से कैंसर सहित अन्य बीमारी से प्रभावित लोगों के लिए राहत भरी खबर होगी. इस मौके पर डीडीसी संजय कुमार, बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है