20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक किया यौन शोषण, फिर शादी से किया इंकार

किशोरी की मां ने थाने में आवेदन दे कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की

बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले में मनचले युवक ने जब शादी करने से इंकार कर दिया, तो किशोरी की मां ने थाना में आवेदन देकर युवक समेत स्वजनों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. दिये आवेदन में कहा है कि मेरे ही गांव में घोरदौड़ गांव निवासी मो आफताब आलम का कामत (बासा) है, जहां उसका पुत्र मो सैफी का भी रहना होता था. इसी बीच मो सैफी ने मेरे नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर बीते तीन वर्षों से यौन शोषण करता रहा. इस बीच शादी करने की बात कहे जाने पर कहा गया कि अभी मेरा मकान बन रहा है. मकान बनने के बाद शादी कर लेंगे. घर बनने के बाद शादी के लिए कहा गया तो शादी से इंकार कर दिया. फिर मैं उसके पिता मो आफताब आलम व उसके चचेरा भाई मो शमीम अनवर से शिकायत की तो दोनों भाई अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये. किसी तरह जान बचाकर अपने घर आयी. ग्रामीण स्तर पर एक नहीं चार चार बार पंचायत बुलायी गयी. लेकिन मो शमीम अनवर के सामर्थवान होने के कारण अपने चचेरे भाई मो आफताब आलम किसी के बात को मानने से इंकार करते हुए मुझे और मेरे परिवार वाले को जान से मारने की धमकी दी है. मारपीट का आरोपित गिरफ्तार बनमा ईटहरी. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खुरेशान गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान खुरेशान गांव निवासी स्व भोगी शर्मा के पुत्र ओपी शर्मा ऊर्फ उपेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें