Loading election data...

युवती का शव बरामद होने के बाद जांच में जुटी एसएफएल टीम

युवती का शव बरामद होने के बाद जांच में जुटी एसएफएल टीम

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 7:11 PM

सौरबाजार . सिंचाई विभाग के नहर किनारे से हत्या कर गाड़े गए युवती के शव को निकालकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद जांच में जुट गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि लगभग 10 दिन पूर्व ही इस युवती की हत्या कर यहां गड्ढा खोदकर गाड़ा गया था. जिससे स्थानीय लोगों को बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते पुलिस ने शव को निकाला. सूत्रों के अनुसार सूचना मिल रही है कि नादो पंचायत के खैरा गांव से एक युवती लगभग 15 दिन पूर्व से गायब है. जिसका अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस बिंदु को भी ध्यान में रखकर काम कर रही है. पुलिस द्वारा गड्ढे में गाड़े गए शव को निकालने के दौरान जुटी सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. जहां लोग तरह तरह की चर्चाएं करते नजर आए. लेकिन खुलकर सामने कोई भी कुछ बोलने से परहेज़ कर रहे थे. फिलहाल क्षेत्र में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. मालूम हो कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंंदौर पूर्वी पंचायत के हनुमान नगर गांव के पास सिंचाई विभाग के नहर पर एक युवती का गड्ढा में गाड़ा गया शव पुलिस ने निकालकर पोस्टमार्टम में भेजा है. शव की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी है. लेकिन पुलिस के अनुसार युवती के हत्यारा के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा. … मरीज के परिजन ने की डॉक्टर के मोबाइल की चोरी, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद सहरसा. इलाज के दौरान मरीज के परिजन द्वारा डॉ का मोबाइल चोरी करने का मामला सामने आया है. मामला हटिया गाछी वार्ड नंबर 28 खान मार्केट स्थित स्माइल डेंटल क्लिनिक का है. जहां डॉ अफगान खान मरीज का इलाज कर रहे थे. इस दौरान मरीज के परिजन द्वारा डॉक्टर के टेबल पर रखा मोबाइल चुरा लिया व फरार हो गया. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. डॉ अफगान खान ने बताया कि वे मरीज को देख रहे थे. इस दौरान उनका मोबाइल टेबल पर रखा हुआ था. मरीज के साथ आए परिजन उनके मोबाइल को लेकर चलता बना. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है. सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version