गांव में शव पहुंचते ही पसरा मातम सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव के एक युवक का शव पहुंचते ही क्षेत्र में जहां मातमी सन्नाटा छा गया, शाहपुर गांव में बुधवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब झारखंड के धनबाद में सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में शाहपुर गांव निवासी देवनारायण सिंह का इकलौता पुत्र एचडीएफसी बैंक के सेल्स मैनेजर 35 वर्षीय केशव चंद्रा का पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही देखने वाले लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुटने लगी. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जाती थी. वहीं मृतक की पत्नी संजना कुमारी रोती बिलखती बार-बार यही कहकर बेहोश हो जाती थी कि आब केकरा लाय के रहबै हो भगवान. हमर सुहाग उजैर गैले हो. जबकि गांव की अन्य महिला उसे शांत करने में जुटी हुई थी. वहीं मृतक के पिता बेसुध होकर टकटकी लगाए आने जाने वाले लोगों को केवल देख रहे थे. उसे अपने परिवार के परवरिश की चिंता खाये जा रही थी. मालूम हो कि मृतक केशव सोमवार की रात अपने एक साथी को धनबाद स्टेशन पर छोड़कर मोटरसाइकिल से अपने कमरे पर जा रहा था कि एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी. देहद गांव निवासी की ट्रेन में हृदय गति रूकने से ही हुई मौत सौरनवर्षाराज. देहद गांव निवासी की बक्सर स्टेशन पर ट्रेन में हृदय गति रूकने से मौत हो गयी. देहद गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी श्रीराम सादा बैंगलोर में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बैंगलोर से ट्रेन से घर वापस आने के दौरान बक्सर में उसकी मौत अचानक हृदय गति रूकने से हो गयी. जिसका बक्सर में ही रेल पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इनकी असामायिक निधन पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह, अविनाश सिंह कुंदन, कुमार मौलेश सिंह, अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह मुन्ना, निर्भय कुमार सिंह, शंकर सिंह, पप्पू सिंह, राजेश सिंह, ललन यादव, गोपाल सिंह सहित दर्जनों लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. फोटो – सहरसा 05 – मृतक केशव का फाइल फोटो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है