काजल की कोठली से बेदाग बचे रहे शंकर टेकरीवाल
काजल की कोठली से बेदाग बचे रहे शंकर टेकरीवाल
वैश्य समाज के पुरोधा पूर्व वित्त मंत्री की धूमधाम से मनायी गयी 95वीं जयंती सहरसा . शहर के बेंगहा स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में मंगलवार को बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल की 95वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बेंगहा के पूर्व पार्षद सबुरी साह व संचालन बेंगहा के सुशील साह ने किया. जंयती समारोह को संबोधित करते वैश्य समाज जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने स्व टेकरीवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कहा कि स्व. टेकरीवाल का सामाजिक जीवन जात-पात व मजहब से ऊपर उठकर सहरसा ही नहीं बल्कि कोसी प्रमंडल के विकास के लिए रहा है. जात-पात की बेड़ी में बंधे नहीं होने की वजह से आज भी वैश्य समाज को यह मलाल रहता है कि वे जात को नहीं बल्कि पूरे समाज को एक नजर से सदैव देखते थे. उनका सामाजिक व राजनीतिक जीवन कभी कलंकित नहीं हुआ. राजद की सरकार में वित्तमंत्री होते हुए भी काजल की कोठली से बेदाग बचे रहे. उनकी ईमानदारी एवं दल के प्रति वफ़ादारी भी एक मिसाल है. जब कभी सच्ची आलोचना होगी तो उनके नाम एवं कृत्य को हम भुला नहीं सकेंगे. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कामेश साह ने कहा कि शंकर प्रसाद टेकरीवाल समाजिक न्याय अंदोलन के पुरोधा थे. उन्होंने सभी समाज को मिलाकर सहरसा के साथ बिहार के विकास की रेखा खींचने का काम किया था. पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह ने कहा कि सहरसा शहर में शंकर प्रसाद टेकरीवाल की प्रतिमा जरूर लगनी चाहिए. जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि स्व टेकरीवाल की पहचान एक जुझारु सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के रुप में थी. उन्होंने चार बार सहरसा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे. पूर्व वार्ड पार्षद सुभकलाल साह ने कहा कि आने वाले दिनों में वैश्य समाज अपने साथियों के साथ आम लोगों के सहयोग से सहरसा के मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए चरणबद्ध अंदोलन करने का काम करेगा. समारोह में वरिष्ठ नेता रघुनंदन साह, यशवंत साह, महासचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार लड्डू, शंकर साह, युवा अध्यक्ष अजीत कुमार अजय, युवा नेता अमरेंद्र कुमार, भाजपा नेता मनोज साह, सूरज कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, बिरंची दास, शिवनंदन साह, मणि भूषण, रंजीत कुमार, रामचंद्र साह, शंभु शर्मा, भवेश कुमार, ललन कुमार, कुश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है