शांति फुटबॉल क्लब टीम ने कुमड़ाघाट फुटबॉल क्लब पर दो गोल से की जीत दर्ज

शांति फुटबॉल क्लब टीम ने कुमड़ाघाट फुटबॉल क्लब पर दो गोल से की जीत दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 6:11 PM

जिला फुटबॉल संघ एवं टाउन फुटबॉल क्लब के तहत एक दिवसीय फुटबाल मैच का हुआ आयोजन सहरसा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को जिला फुटबॉल संघ एवं टाउन फुटबॉल क्लब के तहत एक दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें पूरीख एवं बसिया घाट की टीम भाग लिया. मैच प्रारंभ से पूर्व भारत को हॉकी में गोल्ड मेडल दिलाने वाले व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. मैच का संचालन राष्ट्रीय रेफरी सह कोच नीतीश मिश्रा ने किया. मुख्य अतिथि पुलिस पदाधिकारी व्यास यादव व जिला फूटसल संघ अध्यक्ष रिभा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया. काफी कशमकश भरा फुटबॉल मैच देखने को मिला. जिसमें शांति फुटबॉल क्लब पुरीख की टीम ने कुमड़ाघाट फुटबॉल क्लब पर एक के मुकाबले दो गोल कर जीत दर्ज की. इस अवसर पर ब्रह्मदेव हंसदा, अरविंद कुमार, अशफाक आलम, डब्लू कुमार, दोनों ही टीम कोच अरविंद कुमार, रश्मि सोरेन, मैनेजर टार्जन कुमार, सुभाष मुखिया,.मिथिलेश सोनी, रंजन यादव, दिनेश कुमार चौपाल, फुटबॉल क्लब के सचिव एवं अध्यक्ष रूपेश कामत, विकास कुमार, प्रशांत कुमार, संजय यादव, गणेश जायसवाल, बिजली यादव, संजय टुडू, नरेश मुर्मू, राजेश टुडू सहित अन्य मौजूद थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता के खिलाफ आमरण अनशन दो को सहरसा . जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता अभियंत्रण कोषांग शिक्षा विभाग के खिलाफ आमरण अनशन दो सितंबर से किया जायेगा. दिलखुश पासवान ने बताया कि कार्यपालक अभियंता एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा केवल छह महीना में कई करोड़ राशि का अनावश्यक रूप से निविदा के माध्यम से गबन किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित रूप से दी. लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई इन लोगों के ऊपर अब तक नहीं किया गया है. इस सरकारी खजाने में हो रही लूट के खिलाफ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों एवं वीर महापुरुषों को नमन, पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करते स्टेडियम के बाहरी भाग में दो सितंबर से अनशन शुरु किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version