हमारा वोट लेकर कुर्सी पायी, फिर हमें ही दे दिया धोखा
हमारा वोट लेकर कुर्सी पायी, फिर हमें ही दे दिया धोखा
पान स्वासी महादलित समन्वय समिति का हुआ सम्मेलन सौरबाजार. पुराना हाई स्कूल मैदान में रविवार को पान स्वासी महादलित समन्वय समिति द्वारा आरक्षण मामले को लेकर जातीय संगठन के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर संघ के कार्यकर्ता द्वारा एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया गाबो दास एवं संचालन तरुण कुमार शर्मा ने किया. सम्मेलन में पान, स्वासी आरक्षण को राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा नौवीं सूची में शामिल कर आरक्षण को लागू करने की मांग को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही आगामी एक अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर आरक्षण लागू करने को लेकर आयोजित धरना-प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने अधिकारों के लिए अपनर चट्टानी एकता को दिखाने की बातें कही. अरुण पान, लक्ष्मी शर्मा व अन्य वक्ताओं ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां पान स्वासी का वोट लेकर कुर्सी पर काबिज हो गयी. लेकिन एक भी पार्टी ने हमारे पान समाज के लोगों को राजनीतिक क्षेत्र में टिकट नहीं दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट देकर जिताने का काम किया, उन्होंने भी 9 साल तक आरक्षण में रखा व केंद्र की आरक्षण विरोधी सरकार ने पान स्वासी का आरक्षण छीन लिया. उसी सरकार में नीतीश कुमार भी चले गये. उन्होंने कहा कि हमारा वोट लेकर कुर्सी पायी, फिर हमें ही धोखा दे दिया. मौके पर अशोक शर्मा, चंद्रकिशोर शर्मा, रिभा शर्मा, रेशमा शर्मा, टुनटुन शर्मा, गोविंद शर्मा, सत्यनारायण चौपाल, साजन शर्मा, रंजीत दास तांती, पूर्व वार्ड सदस्य लक्ष्मण शर्मा, डॉ अरुण कुमार, मनोज पान ,रविंद्र शर्मा, रामबहादुर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो – सहरसा 27 – पान स्वासी सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है