अक्शा इरशाद पेंटिंग के क्षेत्र में अपने कौशल से लोगों को कर रही आकर्षित सहरसा जिला मुख्यालय के मीर टोला वार्ड नंबर 38 निवासी मो इरशाद अंसारी एवं निशात प्रवीण की पुत्री अक्शा इरशाद पेंटिंग के क्षेत्र में अपने कौशल से लोगों को आकर्षित कर रही है. अक्शा रूपवती कन्या विद्यालय में वर्ग आठ में पढ़ाई करती है. अक्शा को बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ चित्रकला का शौक रहा है. उन्होंने एसपी हिमांशु को अपने हाथों से बनाया पेंटिंग उपहार स्वरूप भेंट किया. एसपी हिमांशु अक्शा की इस कला को देख काफी खुश हुए एवं अक्शा के बेहतर भविष्य का शुभकामना दी. अक्शा इरशाद ने बताया कि एसपी हिमांशु से मिलने का काफी दिनों से मन था. उनसे मिलकर उसे काफी खुशी मिली. वह पेंटिंग सिर्फ शौक के लिए करती है. वह बेहतर पढ़ाई कर आगे आईएएस, आईपीएस की तैयारी कर सफल होकर देश सेवा करना चाहती है. वहींं अक्शा के परिजनों ने बताया कि अक्शा को स्कूली पढ़ाई के साथ पेंटिंग करने का भी शौक बचपन से है. वह अपनी पढ़ाई करने के बाद बचे हुए समय में पेंटिंग पर भी अपना हाथ आजमाती है. वैसे अक्शा पढ़ाई में कड़ी मेहनत कर बड़े प्रशासनिक पद पर काबिज होकर देश सेवा करना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है