गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार
गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर . बीते एक जुलाई को थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के एकपढ़ा गांव में रंगदारी के रूप में आम बागीचा मालिक मो. परवेज से आम मांगने के विवाद में गोली मारकर जख्मी करने मामले में फरार चल रहे तरियामा पंचायत के तुर्की गांव निवासी बदमाश संतोष यादव को बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि आम बगीचा मालिक मोहम्मद परवेज को गोली मारने का मुख्य आरोपी संतोष यादव अपने घर तुर्की आया हुआ है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. जिस पर कार्रवाई करते पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ उसके की घेराबंदी कर करते हुए उसे घर से निकलने को कहा, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन मौजूद पुलिस बलों द्वारा उसे पकड़ लिया गया. पकड़े गये अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरुद्ध लूट सहित आर्म्स एक्ट का बख्तियारपुर थाना में ही 6 मामले दर्ज है. पकड़े गये अपराधी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है