Loading election data...

आरएम कॉलेज में भोजपुरी फिल्म संघतिया की शूटिंग में उमड़ी भीड़

फिल्म का मुहूर्त समारोह उग्रतारा मंदिर महिषी प्रांगण में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 6:46 PM

सहरसा उग्रतारा फिल्मस पटना द्वारा भोजपुरी सामाजिक फिल्म संघतिया की शूटिंग इन दिनों जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्माया जा रहा है. इस कड़ी में मंगलवार को आरएम कालेज में की जा रही शूटिंग को देखने आसपास की भीड़ उमड़ पड़ी. इस फिल्म के निर्माता विनीत कुमार झा ने बताया कि उग्रतारा फिल्म्स पटना के बैनर तले भोजपुरी फिल्म संघतिया की शूटिंग शहर एवं आसपास के गांव में किया जा रहा है. इस फिल्म का मुहूर्त समारोह उग्रतारा मंदिर महिषी प्रांगण में हुई. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग महिषी, बनगांव सहित इलाके के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर की जा रही है. यह फिल्म मूल रूप से सामाजिक एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह फिल्म भले ही मनोरंजन के उद्देश्य से बनायी जा रही है. लेकिन इसका प्रभाव सामाजिक है. संघतिया प्रेम, मित्रता एवं सामाजिक मुद्दों की जटिल परतों में गहराइयों से उतरती है. आज हमारे समाज को प्रभावित करती है. भोजपुरी जैसे मर्यादित भाषा में एक साफ सुथरी फिल्म बनाने का उनका एक सकारात्मक प्रयास है. उन्होंने बताया कि फिल्म में अधिकांश कलाकार एवं टेक्नीशियन मूल रूप से बिहार के निवासी हैं. इस फिल्म के मूल उद्देश्यों में क्षेत्रीय कलाकारों एवं टेक्नीशियन को भी प्रोत्साहित करना है. श्री झा ने बताया कि इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक अभिषेक चौहान हैं. वहीं इस फिल्म का छायांकन आरआर प्रिंस कर रहे हैं. जबकि संगीत निर्देशन सुदीप्तो चक्रवर्ती एवं विनीत कुमार झा द्वारा किया जा रहा है. वहीं डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी प्रिंस द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें रितेश उपाध्याय, रक्षा गुप्ता, रीना रानी, विनोद मिश्रा, राम सुजान सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, रूपा सिंह, शुभ्रो भट्टाचार्य, राजेश राजा एवं साधना श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं. मौके पर प्रो अक्षय कुमार चौधरी, प्रो अशोक कुमार झा एवं निवर्तमान मुखिया शांति लक्ष्मी चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version