17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर अनशन को दिया समर्थन

दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर अनशन को दिया समर्थन

बैजनाथपुर चौक पर ओवरब्रिज के बदले फ्लाई ओवरब्रिज बनाने की कर रहे हैं मांग सौरबाजार . ओवरब्रिज के बदले फ्लाई ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर चौक पर दूसरे दिन भी अनशनकारियों का अनशन जारी रहा. दूसरे दिन शुक्रवार को बैजनाथपुर चौक के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर अनशन स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन देते हुए इसमें बदलाव लाने की मांग की. पान चौपाल महासंघ के कोसी प्रमंडलीय अध्यक्ष सह फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक रमेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित अनशन स्थल पर बैठे दुकानदारों और अनशनकारियों ने कहा कि इस ओवरब्रिज के बनने के बाद हमलोगों का धंधा पूरी तरह चौपट हो जायेगा, बैजनाथपुर चौक दो भागों में बंट जायेगा. जिससे दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी परेशानी होगी. सहरसा में जहां बंगाली बाजार रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की सख्त जरूरत है. वहां विभाग ओवरब्रिज बनवाने में वर्षों से विफल साबित हो रही है और जब यहां ओवरब्रिज की जरूरत नहीं है तो बाजार के व्यवसायियों के व्यवसाय को चौपट करने के लिए यहां बनवा रही है. सरकार और विभाग का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमलोग अनशन पर बैठे हैं. यदि इससे हमलोगों की मांग पर विचार नहीं किया गया तो आगे और उग्र आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जायेगा. दुकानदार और व्यवसायियों ने कहा कि यहां सिर्फ रोड चौड़ीकरण कर देने से हीं काम चल सकता था, ओवरब्रिज की जरूरत हीं नहीं थी. लेकिन साजिशन यहां से बीपी मंडल की आदमकद प्रतिमा जो चौक की पहचान थी, उसे हटाकर अंडरपास बनाया गया है. अनशन में स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों के अतिरिक्त किसी भी दल के नेता और कार्यकर्ताओं का समर्थन नहीं मिला है. किसी भी पार्टी से जुड़े नेता या कार्यकर्ता अनशन स्थल पर पहुंचने से परहेज़ करते देखे गये. अनशनकारियों ने कहा कि दुकानदार और व्यवसायी जब एक रहेंगे तो नेताओं को आना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें