दो भाइयों के बीच जमीन विवाद में मारी गोली, एक जख्मी
दो भाइयों के बीच जमीन विवाद में मारी गोली, एक जख्मी
जमीन के बंटवारा को लेकर हुआ विवाद, पीड़ित ने आरोपित पर दो लाख रुपया रंगदारी मांगने व जान से मारने का लगाया आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के पटेल नगर वार्ड नंबर 31/29 में जमीन विवाद में एक शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि दो भाइयों के बीच जमीन के बंटवारा को लेकर आपसी विवाद में प्रेम कुमार दास को गोली लगी है. गोली लगने की सूचना पर गश्ती पुलिस द्वारा जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया. पीड़ित प्रेम कुमार दास ने बताया कि पटेल नगर में पांचों भाईयों की जमीन है. जिसमें तीन भाईयों ने अपनी जमीन बेच दी है व एक भाई घर बना कर रह रहा है. जबकि मेरे हिस्से की दो कट्ठा 6 घूर जमीन को जबरन घेराबंदी कर लिया है. अपनी बेटी की शादी के लिए मैं अपनी जमीन बेचना चाहता था. जिसे आरोपित द्वारा बेचने नहीं दिया जा रहा था. जिसकी शिकायत सदर थाना में की गयी थी. शनिवार को जब अपनी जमीन पर काम करवा रहा था तो भाई के छत पर से आरोपित रोहीन दास बंटी कुमार, उर्फ आकाश कुमार, साजन शर्मा, धीरज शर्मा सहित पांच सात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. एक गोली प्रेम कुमार दास के दाहिने कमर के ऊपर लगी. गोली छेद करते हुए आर-पार हो गयी. पीड़ित ने आरोपित पर दो लाख रुपया रंगदारी मांगने व जान से मारने का आरोप लगाया है. घटनास्थल पर सदर पुलिस व एफएसएल टीम द्वारा छानबीन की जा रही है. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जख्मी का फर्द बयान ले लिया गया है व आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है