श्रीराम चरित मानस पाठ को विस्तार से बताया
श्रीराम चरित मानस पाठ को विस्तार से बताया
पक्ष ध्यान साधना शिविर का हुआ आयोजन सौरबाजार. प्रखंड क्षेत्र के महर्षि मेंही हृदय धाम संत शाही नगर चंदौर के स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर से आयोजित पक्ष ध्यान साधना शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को दूसरी पाली के सत्संग प्रवचन में स्वामी अनुभावानंद महराज ने सत्संग योग्य चारों भाग, संत शाही साहब की वाणी एवं श्रीराम चरित मानस पाठ को विस्तार पूर्वक बताया. रात्रि में भजन, कीर्तन, संतवाणी व गायन किया गया. सुबह से प्रति एक घंटे पर पांच पाली का ध्यानाभ्यास तथा तीन पाली में सत्संग प्रवचन किया जा रहा है. जहां सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी सहित विभिन्न महर्षि मेंही आश्रम से सैकड़ों संत महात्मा व साधक इस ध्यान साधना शिविर में उपस्थित हुए. साधकों के लिए सुबह शाम जलपान तथा भंडारा एवं रहने के लिए आसन समेत अन्य सभी तरह से सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. स्वामी ज्ञानी बाबा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्यान साधना शिविर व प्रखंड वार्षिक अधिवेशन पर 24 व 25, दिसंबर को सत्संग प्रवचन किया जायेगा. जिसमें प्रधान आचार्य महर्षि चतुरानंद महराज के सत्संग प्रवचन के कार्यक्रम किया जाना है. जिसमें भारी संख्या में संत महात्मा व साधक भाग लेने आयेंगे. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. साधक में स्वामी पुलेन्द्र बाबा, नवल किशोर बाबा, दुखहरण बाबा, सुरेशानंद बाबा, स्वामी नृत्यानंद बाबा, विभाष, श्याम लाल साह समेत अन्य संत महात्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है