19 मार्च से होगा श्रीराम महायज्ञ व श्रीराम कथा
19 मार्च से होगा श्रीराम महायज्ञ व श्रीराम कथा
सहरसा . श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर रविवार को श्री नारायण सेवा संस्थान की बैठक स्थानीय नलकूप पूरब बाजार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सागर कुमार नन्हें ने किया एवं संचालक कुमार अमरज्योति जायसवाल ने किया. अध्यक्षता कर रहे सागर कुमार नन्हें के कहा कि संस्थान द्वारा स्थानीय नलकूप पूरब बाजार में चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि 19 मार्च 2025 से भव्य दिव्य श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का नौ दिवसीय कार्यक्रम होने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस स्थल पर संस्थान द्वारा लगातार तीन वर्षों से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इस बार कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में देश के जाने माने सुप्रसिद्ध, विश्व विख्यात कथावाचक के साथ श्रीराम महायज्ञ के लिए वृंदावन से कई आचार्य बुलाये जा रहे हैं. संचालक कर रहे कुमार अमरज्योति ने कहा कि इस बार का यह आयोजन नौ दिवसीय है. जिसकी शुरुआत चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि बुधवार 19 मार्च के प्रातः काल में भव्य कलश यात्रा से होगी. भव्य कलश यात्रा में 11 सौ माताएं कलश लेकर कलश यात्रा करेगी. कार्यक्रम की सारी रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. बैठक में संस्थान के प्रमुख आचार्य डॉ नवनीत कुमार, प्रशांत सिंह राजू, बिटू गुप्ता, प्रिंस सिंह, अभिषेक गुप्ता, मोनू महाकाल, राजदेव भगत, रवि सिंह, गोलू सिंह, रिशु सिंह, विवेक झा, विनय मिश्रा, कामेश्वर ठाकुर, विश्वजीत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है