रौता में 30 मार्च से होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

रौता में 30 मार्च से होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:31 PM

सहरसा . जिले के सौरबाजार प्रखंड के रौता में आगामी 30 मार्च से होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे आयोजन समिति अध्यक्ष संतोष कुमार समदर्शी ने कहा कि आगामी 30 मार्च से रौता में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के भव्य दिव्य आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. स्वामी आगमानंद महाराज के सानिध्य में रौता में 30 मार्च से पांच अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं छह अप्रैल को महाराज के प्राकट्योत्सव मनाये जाने को लेकर विस्तृत रुप से चर्चा हुई. भागवत कथा के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम भव्यतापूर्ण मनाने को लेकर रूप रेखा तैयार की गयी. बैठक में सुमन सिंह, नवनीत सिंह, जयराम सिंह, अमल सिंह, नविन सिंह, बाबुल सिंह, ससिधर सिंह, कामेश्वर सिंह, कैलाश यादव, चन्द्र कुमार यादव, सुगालाल यादव, शैलेंद्र यादव, उमेश यादव, सुनील यादव, विजय यादव, रुपेश सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version