Loading election data...

श्रुति कुमारी ने 81 किलोग्राम वजन में जीता गोल्ड मेडल

श्रुति कुमारी ने 81 किलोग्राम वजन में जीता गोल्ड मेडल

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:17 PM

राज्य स्तरीय भारोत्तोलन बालक-बालिका चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिले को मिलर तीन पदक सहरसा . राज्य स्तरीय भारोत्तोलन यूथ, जूनियर, सीनियर बालक-बालिका चैंपियनशिप प्रतियोगिता 30 से एक सितंबर तक गोपालगंज में संपन्न हुई. प्रतियोगिता में सहरसा जिला को तीन पदक प्राप्त हुआ. जिले के लगमा गांव की श्रुति कुमारी ने लगातार 81 किलोग्राम वजन में गोल्ड मेडल, गोलमा गांव के अंकित कुमार ने 75 किलोग्राम वजन में सिल्वर मेडल, बनगांव के वेद प्रकाश ने 71 किलोग्राम वजन में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया. जिला कुश्ती संघ सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भारोत्तोलन खेल, कुश्ती खेल में श्रुति कुमारी ने अभी तक 12 मेडल प्राप्त कर सहरसा जिला का नाम रोशन किया है. साथ ही सीआरपीएफ में फिजिकल फिटनेस पास कर चुकी है. उन्होंने कहा कि जिले के सिमरी बख्तियारपुर की प्रीति कुमारी, लगमा गांव की श्रुति कुमारी दोनों महिला पहलवान लिफ्टर को सरकारी नौकरी सुनिश्चित हो गयी है. जो जिले के लिए गर्व की बात है. इस ऐतिहासिक जीत पर भारोत्तोलन संघ अध्यक्ष डॉ विजय शंकर, संरक्षक डॉ शिलेंद्र कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ रवि कुमार, डॉ वरूण कुमार, डॉ आरके सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, वरीय अधिवक्ता संतोष दत्ता सहित जिले के सभी खेल संघ एवं खेल प्रेमी एवं सभी दल जनप्रतिनिधियों ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version