श्याम प्रेमियों ने नाचते गाते 151 निशान बाबा को किया समर्पित
श्याम प्रेमियों ने नाचते गाते 151 निशान बाबा को किया समर्पित
भजन कीर्तन का हुआ आयोजन सहरसा . श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थित सत्संग भवन से हजारों की संख्या में श्याम प्रेमियों ने नाचते गाते 151 निशान बाबा को समर्पित किया. निशान यात्रा प्रत्येक शुक्ल पक्ष की ग्यारस को श्याम परिवार द्वारा निकाली जाती है. निशान यात्रा में महिला, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी शामिल हुए. निशान यात्रा शंकर चौक से निकल कर दहलान चौक, कपड़ा पट्टी, धर्मशाला रोड, बड़ी दुर्गा स्थान स्थित श्याम मंदिर में बाबा को निशान चढ़ाने के बाद संपन्न हुई. बाबा के जन्मदिन के अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था. बाबा का श्रृंगार फूलों से किया गया. सभी भक्तों द्वारा निशाना चढ़ाने के बाद आरती की गयी व भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. संध्या में श्री श्याम मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया. कीर्तन में बाहर से आये कलाकार टिंकू शुभम व स्थानीय कलाकार रवि शर्मा द्वारा भजनों की गंगा बहाई गयी. भव्य कीर्तन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए व बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. साथ ही बाबा को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया व श्रद्धालुओं के बीच 56 भोग का प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम परिवार के रोहित तुलस्यान, आनंद भीमसेरिया, विपुल दहलान, आनंद अग्रवाल, श्रवण खेतान, मंटू भीमसेरिया ने अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है