11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर आज से चलेगा हस्ताक्षर अभियान

तीनों जिला में चरणबद्ध तरीके से करने के लिए रणनीति तैयार

परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सर्वदलीय छात्र संगठन ने की बैठक सहरसा बीएन मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय में महिला उत्पीड़न के आरोपी परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को सर्वदलीय छात्र संगठन के कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सुपर मार्केट स्थित प्रमंडलीय पुस्तकालय में आयोजित की गयी. बैठक में एनएसयूआई, छात्र राजद, एआईएसएफ, आइसा, छात्र लोजपा के प्रतिनिधि मंडल शामिल हुए. जबकि पिछले शनिवार से बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में आंदोलनरत संयुक्त छात्र संगठन द्वारा तीन दिनों तक विश्विद्यालय में आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन एवं विश्विद्यालय बंदी के बाद सोमवार को कुलपति के साथ वार्ता विफल होने के बाद छात्र हितों में विश्वविद्यालय में कामकाज को सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लिया गया. लेकिन आज पीड़ित छात्रा के न्याय के लिए आंदोलन को व्यापक स्तर पर विश्वविद्यालय क्षेत्र के तीनों जिला में चरणबद्ध तरीके से करने के लिए रणनीति तैयार की गयी. जिसमेंं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चार महीना पूर्व नॉर्थ केंपस स्थित जूलॉजी डिपार्मेंट की छात्रा के साथ बीएनएमयू प्रशासनिक परिसर में हुई मारपीट बदतमीजी एवं दुर्व्यवहार को लेकर कुलपति को दिये गये आवेदन में कोई कार्रवाई नहीं हुई. बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी ने निर्णय लिया कि छात्रा को न्याय मिलने तक एवं विश्वविद्यालय में छात्र हितों की अन्य समस्याओं को चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. साथ ही सहरसा के एमएलटी कॉलेज, रमेश झा महिला कॉलेज, आरएम कॉलेज एवं सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज में गुरुवार एवं शुक्रवार को छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने निर्णय लिया गया एवं 14 सितंबर को मशाल जुलूस, 15 सितंबर को छात्रा कैंडल मार्च मधेपुरा, सहरसा, सुपौल में व 16 सितंबर को छात्र आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. बैठक में एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद जिला अध्यक्ष धीरज सम्राट, आलोक कुमार, विकास सुंदर कुमार, श्रीराम कुमार, अमर कुमार, रंजय कुमार, मुरारी प्रजापति, एआईएसएफ छात्र नेता शंकर कुमार, एनएसयूआई के दिवाकर ठाकुर, आरएवाई के कुंदन कुमार, छात्र लोजपा के हिमांशु कुमार, राजद राजू कुमार, बसंत कुमार, सिकेन कुमार सहित अन्य शामिल हुए. फोटो – सहरसा 14 – बैठक करते विभिन्न संगठन के छात्र नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें