सिमरी बख्तियारपुर सीनियर टीम ने जूनियर को 21 रनों से हराया
सिमरी बख्तियारपुर व पहाड़पुर के बीच आज खेला जायेगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच
सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल मैदान पर चल रहे प्रखंड स्तरीय पंद्रह दिवसीय एसबीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर सीनियर व सिमरी बख्तियारपुर जूनियर के बीच खेला गया. इसमें जूनियर टीम के कप्तान आशीष अरमान मलिक उर्फ काली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और सीनियर टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीनियर टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाये और जूनियर टीम को जीतने के लिए 149 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जूनियर टीम 15 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 127 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर टीम के मुकेश थापा को दिया गया. उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाये और तीन विकेट लिये. जिसकी बदौलत सिमरी बख्तियारपुर सीनियर की टीम ने जूनियर टीम को 21 रनों से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनायी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर बनाम पहाड़पुर के बीच खेला जायेगा. मैच में निर्णायक की भूमिका प्रियदर्शन व सायमंड ने निभाई. वहीं उद्घोषक की भूमिका सोनू कुमार और स्कोरर की भूमिका अमन ने निभायी. इस मौके पर बबलू कुमार, गुड्डू कुमार, गौरव कुमार, मोनू सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है