विकास होने से बदल रही है सिमरी बख्तियारपुर की तस्वीर..

आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पॉइंट का भी काम जारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 6:34 PM

नप क्षेत्र में लग रहा है एलईडी डिस्प्ले आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पॉइंट का भी काम जारी दो जगहों पर फहरेगा तिरंगा सिमरी बख्तियारपुर सिमरी बख्तियारपुर शहर में नगर परिषद के द्वारा विभिन्न चौक – चौराहों पर एलईडी डिस्प्ले लगा रहा है. इस एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार होगा. इससे नगर परिषद अपनी आय बढ़ायेगा. फिलहाल पहले चरण में डिस्प्ले बोर्ड नगर परिषद मुख्य बाजार में तीन स्थानों पर एवं रानीबाग बाजार में तीन स्थानों पर लगाया जायेगा. कुल 6 स्थानों पर यह एलईडी डिस्प्ले का इंस्टॉलेशन हो रहा है. एचडी क्वालिटी का होगा डिस्प्ले छह जगहों पर लगने वाले एलईडी डिस्प्ले उच्च क्षमता वाले एचडी क्वालिटी का होगा. यह डिस्प्ले सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के पास, एक ब्लॉक चौक के निकट सहित एक मुख्य बाजार मे लग रहा है. वहीं रानीबाग में एक पेट्रोल पंप के निकट, एक पंजाब नेशनल बैंक के निकट एवं एक रानीबाग के प्रसिद्ध मवेशी हाट जानें वाली सड़क के पास स्क्रीन लगाया गया है. इसके लिए तकनीक विशेषज्ञ राजस्थान से सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे हुए हैं एवं पोस्ट ऑफिस चौक सहित कई जगहों पर के पास टावर और डिस्प्ले लगा दिया गया है. वहीं भविष्य में अन्य व्यस्ततम चौक चौराहों पर भी इसे लगाये जाने की योजना है. महानगरों के जैसा दिखेगा शहर दरअसल सिमरी बख्तियारपुर शहर को बड़े शहरों की तर्ज पर विकसित करने की योजना शुरू हुई है. इसके तहत अब शहर के प्रमुख चौराहों पर एलईडी लगाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसका संचालन नगर परिषद प्रशासन करेगा. इस एलईडी पर शहर के व्यापारी अपने फर्म का प्रचार प्रसार कर सकेंगे. इसके लिए नगर परिषद शुल्क लेगी. निर्धारण कमेटी करेगी. साथ ही इस डिस्प्ले के माध्यम से नगर की विकास योजनाओं की जानकारी एवं शहर को स्वच्छ शहर सिमरी बख्तियारपुर से संबंधित प्रचार प्रसार के साथ आम लोगों के हित में समय – समय पर सूचनाएं प्रदर्शित की जायेगी. आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी पॉइंट भी जल्द होगा तैयार सुंदर सिमरी बख्तियारपुर बनाने को लेकर नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के द्वारा सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र मे दो स्थानों पर आई लव सिमरी बख्तियारपुर का सेल्फी पॉइंट बनवाया जा रहा है. सिमरी बख्तियारपुर को पटना, भागलपुर की तरह विकसित करने के उद्देश्य से यह काम कर रहे हैं. इसके लिए सिमरी बख्तियारपुर के दो प्रमुख स्थल पर आई लव सिमरी बख्तियारपुर का सेल्फी पॉइंट बन रहा है. पहला सेल्फी पॉइंट हाई स्कूल मैदान मे बन रहा है. वहीं दूसरा रानीबाग मे बन रहा है. बीते वर्ष नवंबर महीने में हुई सामान्य बोर्ड की बैठक मे इस प्रस्ताव को पास करा लिया गया था. उसके बाद कुछ माह पूर्व चयनित स्थल पर कार्य शुरू किया गया. जो जल्द ही बन कर तैयार हो जायेगा. उम्मीद है अगले दो महीने बाद वह जनता को उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. 15 अगस्त को दो स्थानों पर नप फहरायेगा तिरंगा बड़े शहरों के तर्ज पर नगर के दो स्थानों पर एक सौ फीट का ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जा रहा है. नप से जुड़े अबू तोराब ने बताया कि हाई स्कूल मैदान और रानीबाग में यह तिरंगा लगाया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि झंडा के नीचे विभिन्न प्रकार के रंग – बिरंगे लाइट लगायी जायेगी. जिससे रात की तस्वीर और खूबसूरत लगेगी. यह प्रक्रिया को एक – दो महीने में पूर्ण कर उसका विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. कहते है सभापति प्रतिनिधि व उपसभापति प्रतिनिधि नप के सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम और उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने बताया कि एलईडी स्क्रीन लगाने का कार्य जारी है. इससे नगर परिषद को आय होगी. इसके लिए जगहों को चिह्नित कर कार्य तेजी से जारी है. फिलहाल शहर में 6 अलग-अलग जगहों पर यह स्क्रीन लगाया गया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद नगर हाइटेक विकास के लिए समर्पित है. इसके अलावे तिरंगा झंडा दो जगहों पर और आई लव सिमरी बख्तियारपुर का सेल्फी पॉइंट का कार्य भी द्रुत गति से जारी है. फोटो – सहरसा 12 – पोस्ट ऑफिस के लगा डिस्प्ले बोर्ड फोटो – सहरसा 13 – आई लव सिमरी बख्तियारपुर का बन रहा सेल्फी पॉइंट फोटो – सहरसा 14 – लग गया टावर, जल्द फहरेगा तिरंगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version