छह बच्चों का राज्य एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में चयन
सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों को किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों को किया गया सम्मानित सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत के मोहनिया गांव के छह बच्चों का जिला एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में सफल होने के बाद राज्य एथलेटिक्स मीट में चयन हुआ है. इस मौके पर चयनित खिलाड़ियों को मोहनिया गांव में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत की मुखिया कुमारी चित्रा सिंह, जयशंकर सिंह, उदय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मान समारोह का संचालन जयशंकर सिंह ने किया. कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में चयनित हुए छाया कुमारी, कोमल कुमारी, अंगेश कुमार, निक्कू कुमार, अंजली कुमारी, लक्ष्मी कुमार को अंग वस्त्र प्रदान करते हुए आर्थिक सहायता भी दी. इस दौरान मुखिया ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब लड़कियों को लोग घर से निकलने नहीं देते थे, लेकिन आज के समय में लड़कियां लड़कों से कम नहीं है और हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है. मैं भरोसा दिलाती हूं कि हमारे पंचायत में जो भी आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावन छात्र-छात्राएं हैं, वैसे छात्र-छात्राओं को वह अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगी. यहां यह बता दें कि जिन बच्चो का चयन जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. वे अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगी. जो आगामी 19 से 21 जुलाई तक पटना में आयोजित होगा. इस मौके पर गुड्डू कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है