स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का खून चूसने वाला यंत्र, वापस ले सरकार – कुंदन
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का खून चूसने वाला यंत्र, वापस ले सरकार - कुंदन
निकाली गयी बदलो बिहार न्याय यात्रा सत्तरकटैया . भाकपा माले के नेतृत्व में पूरे बिहार में चल रहे बदलो बिहार न्याय यात्रा शुक्रवार को सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत रकिया पंचायत में भी निकाली गयी. रकिया पंचायत के छतराही से निकली न्याय यात्रा विभिन्न टोलों का भ्रमण किया और जनविरोधी जदयू-भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यात्रा माले नेता बमभोली सादा के नेतृत्व में निकाली गयी. जिसमें पार्टी के दर्जनों महिला व पुरुष समर्थक शामिल थे. इस यात्रा के माध्यम से पार्टी ने अति निर्धन परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 2-2 लाख रुपये देने, दलित, गरीबों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर जारी सामंती हिंसा पर रोक लगाने, भूमिहीनों के लिए आवासीय जमीन व पक्का मकान देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, सभी लोगों के जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं होने तक सर्वे पर रोक, स्कीम वर्कर के लिए न्यूनतम मजदूरी, बाढ़–सुखाड़ का स्थायी निदान करने, आरक्षण वृद्धि को 9वीं अनुसूची में शामिल करने, विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दों उठाया जा रहा है. बदलो बिहार न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए युवा नेता कुंदन यादव ने कहा कि यह यात्रा न्यायपूर्ण नये बिहार के निर्माण के लिए है. केंद्र की मोदी सरकार की तरह बिहार में भी जदयू-भाजपा सरकार को जनता के सवालों से कोई लेना-देना देना नहीं है. जनहित से जुड़े कल्याणकारी योजना में लूट मची हुई है. भ्रष्टाचार व अफसरशाही चरम पर है. उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का खून चूसने वाला मीटर है. इसका विरोध शहर से लेकर गांव-गांव तक हो रहा है. लेकिन सरकार चुप है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से 27 अक्तूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की. मौके पर माले युवा नेता सागर कुमार शर्मा, मो जमीर आलम, महिला नेत्री संजू कुमारी, सुधीर कुमार, विनोद सादा, राजन सादा, सियाचरण सादा, राजो सादा, अनिता देवी, शांति देवी, ललिता देवी, शोभा कुमारी, घोलट सादा सहित दर्जनों पार्टी समर्थक शामिल थे. फोटो – सहरसा 02 – न्याय यात्रा में शामिल सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है