स्मार्ट प्रीपेड मीटर से दूर होगा किरायेदारों व मकान मालिकों के बीच बिजली बिल विवाद
स्मार्ट प्रीपेड मीटर से दूर होगा किरायेदारों व मकान मालिकों के बीच बिजली बिल विवाद
मिशन मोड़ मे लगाया जा रहा है स्मार्ट प्रीपेड मीटर सहरसा. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के सभी प्रशाखाओं में स्मार्ट प्रीपेड मीटर मिशन मोड़ में लगाया जा रहा है. राज्य में बिजली को लेकर किरायेदारों व मकान मालिकों के बीच विवाद की बात सामने आती रहती थी. जो अब इस विवाद के समाधान में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बेहतर भूमिका निभायेगा. अब किरायेदार अपनी पहचान व मकान में निवास का प्रमाण वाले कागजात रेंट एग्रीमेंट के साथ आवेदन कर बिजली कंपनी के माध्यम से स्मार्ट प्रीपेड मीटर निशुल्क लगवा सकेंगे. कार्यपालक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर में उपभोक्ता जितने का रिचार्ज करायेंगे, उतने की बिजली खपत कर सकेंगे. इस मीटर का डाटा सुरक्षित रहता है. इसलिए गड़बड़ी की आशंका नहीं है. स्मार्ट मीटर से बिजली बिल बकाया रहने का झंझट खत्म हो जायेगा. साथ ही किरायेदार के स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वजह से मकान मालिक अब बिजली बिल के बकाये की समस्या से बचे रहेंगे. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगभग 38210 व ग्रामीण क्षेत्र मे 138197 उपभोक्ता हैं. शहरी क्षेत्र में किरायेदारों को अलग से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर एक वेब-मॉनीटरिंग सिस्टम से जुड़ा है. इसके लग जाने से राजस्व संग्रह की प्रक्रिया और आसान हो जायेगा. साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाणिज्यिक नुकसान को कम करेगा. पहले बिजली मीटरों में पोस्ट पेड व्यवस्था लागू थी. ऐसे में किरायेदार अपने नाम से बिजली कनेक्शन लेकर उसका बिल चुकाये बिना ही मकान बदल लेते थे. फिर बकाये राशि की वसूली संबंधित मकान के मालिक से की जाती थी. इस हालत में आमतौर पर कोई भी मकान मालिक अपने किरायेदार को बिजली कनेक्शन लेने की अनुमति नहीं देते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है