Loading election data...

सुगम संगीत में स्मृति सिंह रही प्रथम

सुगम संगीत में स्मृति सिंह रही प्रथम

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 5:42 PM

अंतर महाविद्यालय डांस व म्यूजिक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढकर एक दी प्रस्तुति, सफल बच्चों को किया गया सम्मानित विजेताओं को तरंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मिलेगा मौका सहरसा . भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा की अंगीभूत इकाई रमेश झा महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय डांस व म्यूजिक प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. कॉलेज की प्राचार्या प्रो डॉ उषा सिन्हा एवं पूर्व प्राचार्य डॉ सूर्यमणि कुमार ने चादर, पौधा व स्मृति चिह्न देकर अतिथियों का स्वागत किया. इससे पहले सभी अतिथियों ने रमेश झा की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि दी. संगीत प्रतियोगिता के शास्त्रीय संगीत एकल गायन में एसएनएसआरकेएस कॉलेज के गणेश सुतिआर ने प्रथम, रमेश झा महिला कॉलेज की खुशी कुमारी ने द्वितीय, आरएम कॉलेज की गुरप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सुगम संगीत भारतीय एकल में एसएनएसआरकेएस कॉलेज की स्मृति सिंह ने प्रथम, रमेश झा महिला कॉलेज की खुशी सिंह ने द्वितीय व एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर की आशिका पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लोक गायन एकल में एसएनएसआरकेएस कॉलेज के ब्रजेश कुमार ने प्रथम, एमएलटी कॉलेज की जिया कश्यप ने द्वितीय व रमेश झा महिला कॉलेज की खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. समूह गायन भारतीय में एसएनएसआरकेएस कॉलेज के गणेश सुतिआर एवं साथी ने प्रथम, पार्वती साइंस कॉलेज के कृष्णा एवं साथी ने द्वितीय एवं एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर की आशिका पासवान एवं साथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तबला वादन एकल में एसएनएसआरकेएस कॉलेज के आशीष कुमार राम ने प्रथम व पार्वती साइंस कॉलेज के हरि रंजन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. हारमोनियम वादन एकल में एसएनएसआरकेएस कॉलेज के ब्रजेश कुमार ने प्रथम, आरएम कॉलेज की गुरप्रीत कौर ने द्वितीय एवं पार्वती साइंस कॉलेज के हरि रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पाश्चात्य संगीत के एकल वाद्य में एसएनएसआरकेएस कॉलेज के ब्रजेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. नृत्य प्रतियोगिता के लोकनृत्य समूह में एसएनएसआरकेएस कॉलेज की राजलक्ष्मी एवं साथी ने प्रथम, रमेश झा महिला कॉलेज की खुशी एवं साथी ने द्वितीय व एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा की मुस्कान एवं साथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कत्थक में एसएनएसआरकेएस कॉलेज की सुषमा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. भरतनाट्यम एकल नृत्य में एसएनएसआरकेएस कॉलेज की राजलक्ष्मी प्रथम स्थान पर रही. कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा बिहार एवं खास कर मिथिला की लोक संस्कृति से जुड़ी जट-जटिन नृत्य, छठ गीत, विरह गीत, शादी गीत, श्रम गीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि कुलसचिव प्रो डॉ विपिन कुमार राय ने कहा कि खेल एवं संगीत मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. समाज की वेदना संगीत के माध्यम से व्यक्त होती है. विकास पदाधिकारी प्रो ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हमारे इलाके में पंचगछिया घराना जैसी परंपरा रही है. कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद निदेशक डॉ मो अबुल फजल एवं संयुक्त सचिव डॉ जैनेन्द्र कुमार मौजूद थे. विश्वविद्यालय से चयन समिति सदस्य के रूप में डॉ आनंद कुमार सिंह, डॉ कविता कुमारी एवं डॉ कुमारी सीमा मौजूद रही. प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका प्रो अरुण कुमार बच्चन एवं पंकज शर्मा ने निभाई. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रत्यक्षा राज ने किया. विजेताओं को राजभवन बिहार द्वारा आयोजित तरंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इस मौके पर संगीत मर्मज्ञ प्रो गौतम कुमार, आगेंद्र मिश्र आगा, डॉ राणा सुनील सिंह, डॉ आरती, डॉ पंकज शर्मा, डॉ अभय कुमार, डॉ अजीता प्रियदर्शनी, डॉ लक्ष्मी, डॉ रमा, राकेश कुमार, डॉ प्रिय रंजन, भानु कुमार, सिंकू आनंद, आकांक्षा अन्नु सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version