27 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

27 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 6:27 PM

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई पतरघट . स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी पंचायत स्थित बासा टोला से रविवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 27 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि रविवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली कि गोलमा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत बासा टोला बस्ती निवासी जयकिशुन उर्फ जयकुमार पिता गणेश भगत के आवासीय परिसर से 200 मीटर पश्चिम बासा पर बाहर से शराब लाकर बेच रहा है. जिसकी जानकारी उन्होंने विभाग के वरीय पदाधिकारी को दी. जिसके बाद उनके नेतृत्व में पुअनि नीरज कुमार, पुअनि सोनू कुमार सहित सशस्त्र बल के सहयोग से गोलमा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत बासा टोला बस्ती निवासी जयकिशुन उर्फ जयकुमार पिता गणेश भगत के आवासीय परिसर से लगभग 200 मीटर पश्चिम बासा पर पहुंचकर 27 लीटर विदेशी शराब में 750 एमएल का 12 बोतल 375 एमएल का 48 बोतल रॉयल स्टैग बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने शराब तस्कर जयकिशुन उर्फ जयकुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर जयकिशुन उर्फ जयकुमार के खिलाफ पतरघट थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. मालूम हो कि इन दिनों पतरघट एरिया को सेफ जोन मानते हुए अवैध शराब तस्कर ने पांव फैलाना प्रारंभ कर दिया है. गांव घर के अलावे सभी चौक चौराहों पर देशी क्या विदेशी शराब के साथ साथ नशीली विसकप सिरप तथा स्मैक व चरस की धड़ल्ले से खुलेआम बिक्री हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version