13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

43 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पतरघट. पस्तपार पुलिस ने सोमवार को एक शराब तस्कर को 43 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया. थाना अध्यक्ष पुअनि पस्तपार पंकज यादव ने बताया कि पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा मोड़ के समीप से धबौली पूर्वी पंचायत स्थित मोरकाही बस्ती निवासी शराब तस्कर नीरज कुमार उर्फ निखिल कुमार पिता लखन यादव को पुअनि अमरजीत कुमार द्वारा पुलिस बल के सहयोग से 43 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर कर एक और अन्य साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर नीरज कुमार उर्फ निखिल कुमार सहित फरार हुए अन्य साथी के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नीरज कुमार उर्फ निखिल कुमार पूर्व में भी शराब तस्करी सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें