500 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

500 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 6:57 PM

खगना पुल के समीप पकड़ा गया तस्कर, भेजा गया जेल सलखुआ.सोमवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने हरिपुर गांव से पूर्व कोपरिया पथ पर घेराबंदी कर आधा किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कोपरिया गांव के सीमेन टोला निवासी कनकीर यादव के रूप में की गयी. पूछताछ के बाद मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कनकीर यादव विगत कई माह से गांजा की खरीद बिक्री करता आ रहा है. इसके आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गयी. मौके पर से तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. बरामद गांजा की कीमत 15 हजार रुपये होने का अनुमान है. टीम में एसआइ सोनू कुमार के साथ पुलिस के जवान शामिल थे. गुप्त सूचना मिली थी कि गंजा तस्कर सोमवार की शाम ट्रेन से उतर कर हरिपुर पुल खगना के रास्ते कोपरिया जायेगा. पुलिस ने बताये गये ठिकानों की घेराबंदी कर रखी थी. देर संध्या जैसे ही तस्कर कोपरिया सड़क पर पहुंचा कि उसे धर दबोचा गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. ग्रामीणों की मानें तो गिरफ्तार तस्कर लंबे अरसे से गांव में तस्करी कर रहा था. हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी कोपरिया मुख्य सड़क के किनारे धड़ल्ले से गांजा बिक्री का कारोबार चल रहा था. लेकिन पुलिस को इस बात खबर नहीं है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बताये गये ठिकानों पर छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version