16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 सौ पीस कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

8 सौ पीस कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

सहरसा. पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में जिला में अवैध शराब का सेवन, निमार्ण, बिक्री भंडारण, परिवहन के रोकथाम व शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें शनिवार को बैजनाथापुर थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मो. आशिफ पिता मो आलम माली चौक वार्ड नंबर 9 थाना बैलदौर व जिला खगड़िया निवासी ब्लू रंग के स्प्रेसो चार चक्का वाहन से अवैध कफ सिरप लेकर सौरबाजार होते हुए बैजनाथपुर की तरफ आ रहा है. मिली सूचना का सत्यापन व त्वरित कार्यवाई करते हुए बैजनाथापुर थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बल के साथ इंडियन धर्म कांटा के समीप एसएच 59 मेन रोड पर वाहन जांच प्रारंभ किया. जिसमें बैजनाथपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप के एक युवक को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि वाहन जांच के क्रम में सौरबाजार की ओर से एक ब्लू रंग की स्प्रेसो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 09 एई 3104 आ रही थी. जिसे रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस बल को देख कर उक्त स्प्रेसो कार चालक तेजी से कार को भगाने लगा. जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये कार की तलाशी लेने पर उसमें 8 सौ पीस कोडिन युक्त कफ सिरप जिसकी कुल मात्रा 80 लीटर थी बरामद किया गया व गुप्त सूचना वाले उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार युवक के साथ कफ सिरप लदे कार व एक मोबाइल को जब्त कर बैजनाथपुर थाना ले आयी. जहां मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. वहीं टीम में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष पुअनि अरमोद कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सहित बैजनाथपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. अवैध हथियार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार सहरसा. सौरबाजार थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि शनिवार को सौरबाजार थाना द्वारा संध्या गश्ती के क्रम में क्षेत्र अंतर्गत डोमा चौक एवं मधुरा गांव के बीच स्थित पुल के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी क्रम में एक बाइक सवार युवक पुलिस की चेकिंग को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे गश्ती दल द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने जब पकड़े गये युवक से नाम पूछा तो उसने अपना नाम सदर थाना क्षेत्र के झपड़ा टोला वार्ड नंबर 39 निवासी शिवचंद्र शर्मा का पुत्र अंशु कुमार बताया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते उसके पास से बरामद हथियार और बाइक को जब्त कर सौरबाजार थाना ले आयी. टीम में सौरबाजार थाना में पदस्थापित पुअनि कोमल कुमारी सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें