पतरघट स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट बजरंगबली नहर चौक स्थित एक घर से मंगलवार को स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर 842 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना अध्यक्ष पुअनि रौशन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पतरघट बजरंगबली नहर चौक स्थित एक घर से मरनमा बस्ती निवासी विजय पासवान पिता मोहन पासवान के द्वारा अवैध तरीके से देसी चुलाई शराब एवं गांजा का बड़े पैमाने पर बिक्री की जा रही है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना की जानकारी उन्होंने विभाग के वरीय उच्चाधिकारियों को दी. पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गये दिशा निर्देश के आलोक में उनके नेतृत्व में पुअनि विकास कुमार सिंह, सोनू कुमार सहित अन्य के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से बजरंगबली नहर चौक स्थित चदरा से बने हुए घर में छापेमारी की गयी. जहां छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को उसके घर से मादक पदार्थ 842 ग्राम गांजा बरामद हुआ. साथ ही तस्कर विजय पासवान को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पांच वारंटी गिरफ्तार सौरबाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने छापेमारी कर फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त सौरबाजार थाना क्षेत्र का अरर्हा निवासी दरबारी साह के पुत्र भवेश कुमार एवं स्वर्गीय नंदलाल साह के पुत्र दरबारी साह एवं सहुरिया पश्चिमी पंचायत के धमसैना निवासी बिंदेश्वरी यादव के पुत्र बिलट यादव एवं दिलो यादव के पुत्र बीनो यादव व थाना क्षेत्र के रौता खेम निवासी प्रेम नारायण सिंह उर्फ नेपाल सिंह के पुत्र अंजीव कुमार सिंह बताया जा रहा है. जिसके विरुद्ध बुधवार को विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है