प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 6:43 PM

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार – सोनवर्षा राज एनएच 107 सड़क मार्ग के कब्रगाह के निकट बख़्तियारपुर पुलिस ने सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर को प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि सोमवार की देर शाम सूचना प्राप्त हुई कि एक ऑटो चालक अपने ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप लेकर रानीबाग की ओर जा रहा है. सूचना का सत्यापन करते हुए थाना में पदस्थापित पुअनि सुधीर कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल पुरानी बाजार के समीप पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर तेज रफ्तार से भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने ओवरटेक कर कब्रिस्तान के समीप रोकर ऑटो की तलाशी ली तो ऑटो में रखा एक थैला से सौ एमएल का 185 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया. पुलिस को पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम बख्तियारपुर थाना क्षेत्र सिमरी गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी मो गुलाम रसूल का पुत्र अब्दुल रहमान बताया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version