अवैध कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

रविवार की देर संध्या पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 17 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 5:51 PM

सौरबाजार. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सौरबाजार स्थित वार्ड 2 शर्मा टोला से रविवार की देर संध्या पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 17 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके विरुद्ध सोमवार को पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 17 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार तस्कर नगर पंचायत सौरबाजार क्षेत्र के वार्ड 2 शर्मा टोला निवासी योगेन्द्र शर्मा बताया जा रहा है. वहीं बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज़ मुख्य मार्ग में अजगैबा के समीप सोमवार की सुबह पुलिस ने एक क्रेटा कार को शक के आधार पर रोकने को कहा तो कार चालक पुलिस को देख कार लेकर भागने लगा. भागने के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभा से टकराकर क्षति ग्रस्त हो गयी. कार के टकराने के बाद कार चालक एवं एक तस्कर दोनों कार को घटनास्थल पर छोड़ भाग निकला. जिसे बाद पुलिस के द्वारा क्षतिग्रस्त कार की तलाशी ली गयी तो कार की डिक्की से दो बोरा में रखे 465 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार व बरामद कफ सिरप को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात में जुट गये. वहीं थाना क्षेत्र के धमसेना सौर बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 240 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया है. पुलिस को चकमा देकर तस्कर व उसकी पत्नी भाग निकली. पुलिस को देख भाग रहे तस्कर मानसी वाला एवं उसकी पत्नी मानसी वाली के नाम से प्रचलित बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version