22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

दस लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में क्षेत्र के पस्तवार पंचायत के झिटकी लछमिनियां टोला में छापेमारी कर अवैध शराब के निर्माण व तस्करी में संलिप्त राजपति मुखिया को दस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के निर्देश पर एएसआई तारकेश्वर राम सदलबल निर्माण की घेराबंदी कर लगभग साठ लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया. सगे भाई ने मारपीट कर किया जख्मी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड नंबर 5/40 में घर की दीवार पर पानी पटाने के विवाद में सगे भाई ने मारपीट कर पीडित को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित महेंद्र चौधरी ने बताया कि सगे भाइयों के द्वारा मेरे बेटे सोनू कुमार व मोनू कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया व गले से दस भरी चांदी का चेन व तीन हजार रुपया छीन लिया. पीड़ित के आवेदन पर सदर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घर के आगे से बाइक की चोरी सहरसा. नरियार वार्ड नंबर 2/12 निवासी किशोर कुमार ने अपने घर के आगे से बाइक चोरी का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि सोमवार को घर के आगे बाइक लगा कर खाने के लिए गया. जब वापस आया तो बाइक गायब थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रेलिंग बढ़ाने के विवाद में मारपीट सहरसा. पड़ोसी द्वारा घर बनाने के दौरान रेलिंग बढ़ाने के विवाद में मारपीट को लेकर बेंगहा वार्ड नंबर 10 निवासी रामदेव साह ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी द्वारा मेरे जमीन की ओर बढ़ा कर रेलिंग दिया जा रहा था. विरोध करने पर सीता देवी, रौशन कुमार, प्रकाश कुमार ने मारपीट कर जख्मी कर दिया व पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग की. जेब से आरोपित द्वारा जबरन 24 हजार रुपया निकाल लिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें