तीन पिकअप वैन पर लदे दर्जनों मवेशी सहित तस्कर को पकड़ किया पुलिस के हवाले

आवश्यक पूछताछ करते हुए खरीदारी का कागज मांगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:22 PM

जरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दी पुलिस की सूचना सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के मनौरी चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर तीन पिकअप वैन पर लदे दर्जनों मवेशी सहित तस्कर को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया. पशु तस्करों द्वारा अवैध रूप से तीन गाडी से दर्जनों पशु को ले जाया जा रहा था. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा वाहन चालक सहित पशु तस्कर को पकड कर सोनवर्षाराज थाना पुलिस व बीडीओ अरविंद कुमार को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही बीडीओ अरविंद कुमार ने पहुंचकर वाहनों पर लदे पशुओं के बारे में आवश्यक पूछताछ करते हुए खरीदारी का कागज मांगा. लेकिन कागज संतोषजनक नहीं देख बीडीओ द्वारा तीनों वाहनों को जांच करने के लिए सोनवर्षाराज थाने के सुपुर्द कर दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बीडीओ के निर्देशानुसार तीनों पशु लदे वाहन को जब्त कर जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version