पतरघट . स्थानीय पतरघट पुलिस द्वारा रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर को चार लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा एक फरारी कोर्ट वारंटी को भी उसके घर से गिरफ्तार किया. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि जम्हरा पंचायत स्थित वार्ड 5 के निवासी ढोलन ऋषिदेव को उसके घर से चार लीटर देसी चुलाई शराब के साथ पुअनि नीरज कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया. वहीं फरारी कोर्ट वारंटी विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 4 के निवासी संजय कुमार यादव को पुअनि सोनू कुमार ने उसके घर से गिरफ्तार किया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार को पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है