40 हजार रुपये से भरा थैला लेकर झपटमार फरार

40 हजार रुपये से भरा थैला लेकर झपटमार फरार

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:43 PM

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगीनिया के निकट बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही एक महिला से बदमाश रुपये से भरा थैला झपटकर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित महिला थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौनी पंचायत के भटपुरा गांव निवासी रागिनी देवी ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उसने बीते मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत स्टेशन चौक के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से चालीस हजार रुपये की निकासी की. जिसके बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने घर भटपुरा जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही वह सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 सड़क मार्ग के रंगीनिया पुल से आगे बढ़ी कि पीछे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके हाथ से थैला में रखे रुपये झपटकर कर मौके से फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिये आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version