14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनएसआरकेएस कॉलेज ने टीपी कॉलेज को किया पराजित

एसएनएसआरकेएस कॉलेज ने टीपी कॉलेज को किया पराजित

तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ खेल में प्रतिभागिता से जीवन में अनुशासन व कठिन परिस्थितियों से जूझने का विकसित होता है हुनरः प्रधानाचार्य सहरसा . भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एमएलटी कॉलेज में मंगलवार को तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद निदेशक डॉ मो अबुल फजल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद सचिव डॉ जैनेन्द्र कुमार एवं अध्यक्ष सह एमएलटी कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. सभी अतिथियों को पाग, प्रतीक चिह्न व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने आगंतुकों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक व एमएलटी कॉलेज प्रधानाचार्य ने झंडोत्तोलन किया. महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने आगत अतिथियों, खिलाड़ियों, निर्णायकों व अन्य मौजूद गणमान्य का स्वागत करते कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. खेल में प्रतिभागिता से जीवन में अनुशासन व कठिन परिस्थितियों से जूझने का हुनर विकसित होता है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मो अबुल फजल ने सभी टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालित करने की बात कही.. उन्होंने कहा कि हमें इस खेल परंपरा को निरंतर विकसित करते रहना है. कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि डॉ जैनेंद्र ने विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी व इस क्रिकेट प्रतियोगिता को महाविद्यालय खेल कैलेंडर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बताया. उन्होंने मौजूद खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने की सीख दी. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के 10 महाविद्यालयों की टीम भाग ले रही है. इस प्रतियोगिता के मैच महाविद्यालय के मुख्य मैदान एवं जिला स्टेडियम के मैदान में आयोजित हो रहे हैं. कार्यक्रम के प्रथम दिन आयोजित मैच में एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा ने टीपी कॉलेज पर विजय प्राप्त की. वहीं आरएम कॉलेज सहरसा को बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ पर वॉक ओवर मिला. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से निर्णायक के रूप में डॉ पंचानन मिश्र, डॉ अभय कुमार मिश्रा एवं ब्रह्मदेव कामत मौजूद थे. प्रतियोगिता के अंपायर के रूप में कुणाल चौधरी, मो सलाम, राहुल कुमार एवं फूलबाबू ने अत्यंत कुशलता पूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन किया. स्कोरर के रूप में विक्की कुमार एवं प्रिंस कुमार ने अपनी महती भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर अधिकारी ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते प्रिय रंजन ने कार्यक्रम के आयोजन में सहभागी रहे सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने खेल आयोजन में सहयोग के लिए रोशन सिंह धोनी एवं जिला के अन्य खेल प्रेमियों के सहयोग को भी रेखांकित किया. उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ मयंक भार्गव, डॉ रामनरेश पासवान, डॉ रुपेश कुमार झा, डॉ सुजीत वत्स, नंदन भारती, भानु कुमार, अंशु कुमार सिंह सहित विभिन्न टीमों के खिलाड़ी, विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मैनेजर, एमएलटी कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 20 – खिलाड़ियों के साथ अतिथि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें