सहरसा. समर्पण मिथिला संस्था संस्थापक अध्यक्ष मृदुल शुक्ला द्वारा दरभंगा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन सह सम्मान समारोह में शंकर बाबू स्मृति सेवा फाउंडेशन सहरसा के निदेशक गणेश कुमार भगत को सम्मानित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने की पुष्टि गणेश भगत ने की. उन्होंने रक्तदान के माध्यम से वर्ष 2008 से जरूरतमंद लोगों को जीवनदान देने का काम किया है. उनकी संस्था के रक्तदाता हर तीन महीने पर रक्तदान के लिए समर्पित रहती हैं. गणेश भगत ने 34 वर्ष की आयु में 48 बार रक्तदान किया है. रक्तदान के साथ कैंसर मरीज के निशुल्क इलाज के लिए हेल्पलाइन नंबर 7631215199 जारी किया है. रक्तवीर गणेश कुमार भगत बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का सम्मान से समाजसेवा करने की प्रेरणा बढ़ जाती है. सम्मान के योग्य समझने के लिए उन्होंने डॉ मृदुल शुक्ला व दीपक सर व समर्पण की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है