पुत्र लापता, बरामदगी की गुहार
खगड़िया जिला के चौथम सरवेला टोला गुलरिया निवासी मो नईमउद्दीन के पुत्र मो हारून ने पुत्र के लापता होने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है.
सहरसा. खगड़िया जिला के चौथम सरवेला टोला गुलरिया निवासी मो नईमउद्दीन के पुत्र मो हारून ने पुत्र के लापता होने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वर्तमान में वह सहरसा में रहकर ग्रिल वगैरह बनाने का कार्य करता है. जहां नौवीं में पढ़ने वाला उसका बेटा मो दानिश (16) घर से मिलने के लिए आता जाता रहता था. वहीं गुरुवार को भी पुत्र मिलने के लिए आया और मिलने के बाद पिता ने उसे पांच सौ रुपया, घरेलू सामान व साग सब्जी खरीदकर दिया. उसके बाद अगले दिन शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे स्टेशन जाने के लिए निकला, लेकिन अब तक वह अपने घर नहीं पहुंचा है. बच्चे का रंग गोरा, लंबाई 5 फीट जो लाल चेक रंग का शर्ट व नीचे ब्लू रंग का जींस पहना है. फोटो – सहरसा 26 – लापता बच्चा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है