पुत्र ने पिता को मारी गोली, जख्मी पिता का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुत्र ने पिता को मारी गोली, जख्मी पिता का अस्पताल में चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:59 PM

सोनवर्षाराज.थाना क्षेत्र के मनखहा गांव में 60 हजार रुपये के लेन-देन विवाद में पुत्र ने चाचा के साथ मिलकर 55 वर्षीय पिता को गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में जख्मी उमेश मिस्त्री को सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है. जानकारी अनुसार बरैठ पंचायत के मनखहा गांव निवासी उमेश मिस्त्री अन्य दिनों की तरह शनिवार की रात घर से बाइक पर सवार हो दूध पहुंचाने तमकुल्हा गांव जा रहे थे. इस दौरान घर से करीब दो सौ मीटर दूर पहुंचने पर पुत्र मनीष कुमार ने चाचा हरेंद्र मिस्त्री के साथ मिलकर उमेश मिस्त्री को गोली मारकर मौके से फरार हो गया. गोली उमेश मिस्त्री को कमर के नीचे व बांह में लगी. जिसके बाद आनन-फानन में घायल उमेश मिस्त्री को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि उमेश मिस्त्री का अपने भाई हरेंद्र मिस्त्री से वर्षो से विवाद चला आ रहा था. जबकि छोटे पुत्र मनीष कुमार से भी 60 हजार रुपये लेन देन को लेकर अक्सर विवाद होता था. पूर्व के विवाद व पुत्र से रुपये के लेन देन के विवाद में ही मनीष ने चाचा हरेंद्र मिस्त्री के साथ मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि घायल का फर्द बयान लिया गया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version