गोली कांड का एसपी ने लिया जायजा, परिजनों से भी मिले
गोली कांड का एसपी ने लिया जायजा, परिजनों से भी मिले
एसपी ने किया सलखुआ थाना का औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश सलखुआ. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने शनिवार की शाम एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर को साथ लेकर सलखुआ थाना का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने थाना में पुलिस पदाधिकारियों का परेड लिया. निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष से क्षेत्र की जानकारी ली तथा कई आवश्यक निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने कई बिंदू पर थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों की क्लास लगायी. वहीं आपराधिक घटनाएं के लंबित मामलों व कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, हत्या जैसी संगीन आपराधिक घटनाएं व लंबित मामलों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. कांडों में फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, शराब व मादक पदार्थ के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने, रात्रि गश्ती, वाहन चेकिंग करने, क्षेत्र में शांति बहाल करने आदि का सख्त निर्देश दिया. साथ ही कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के बाद एसपी गोरियारी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गत दिनों गोरियारी गांव में हुई गोली कांड का जायजा लिया तथा गोली कांड में हुए मृतक के परिजनों से मिले. मौके पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार, अपर थानाध्यक्ष पुअनि सुधीर कुमार, पुअनि स्वीटी कुमारी, पुअनि दीपक कुमार राम, पुअनि कृष्णा प्रसाद यादव, पुअनि प्रदीप यादव, पुअनि सुरेश यादव, पुअनि धनंजय सिंह, थाना मुंशी दीपक कुमार, महिला सेल के पुलिस अंबिका कुमारी, चौकीदार हरदेव यादव, बालकृष्ण पासवान, फूलचंद चौधरी, उमर आलम, भीम पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है