25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पात्र लाभार्थी परिवार का आयुष्मान कार्ड के लिए आज से 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष कैंप

पात्र लाभार्थी परिवार का आयुष्मान कार्ड के लिए आज से 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष कैंप

सभी जविप्र पर निशुल्क बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड सहरसा . अपर मुख्य सचिव के निर्देश और जिलाधिकारी वैभव चौधरी के संचालन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से संबंधित विशेष अभियान 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा. आयुष्मान कार्ड सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों व पंचायत सरकार भवन पंचायत भवन पर कैंप लगाकर कार्य योजना अनुसार वसुधा केंद्र के भीएलई व पंचायती राज कार्यपालक सहायक द्वारा बनाया जाएगा. जिला का कुल लक्ष्य 1862064 है. जिसमे अभी तक 778488 लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र लाभार्थी परिवार जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी नहीं हैं को भी प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने की स्वीकृति भी दी गयी है. साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को भी इस योजना में शामिल किया गया है. जिलाधिकारी के निदेसानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से जिला के सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों की आयुष्मान भारत से संबंधित बैठक की गयी. जिसमें उनके द्वारा सभी पदाधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया. विशेष अभियान के दौरान पंचायत एवं नगर क्षेत्र में चिन्हित स्थलों मे कैंप लगाने का निर्देश दिया. बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा. जिसमे पूरी सुविधा आयुष्मान कार्ड की ही होगी. कोई भी व्यक्ति जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभार्थी है या जो 70 वर्ष से अधिक उम्र के हैं अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. अब सभी आशा कार्यकर्ता द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. जिसमे आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जाकर अपने लॉगिन आईडी से आयुष्मान कार्ड बना सकती हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है. जिससे संबंधित राशन कार्ड एवं आधार से ऑनलाइन जांच कर लाभूक का कार्ड बनाया जा सके. राशन कार्ड में वर्णित सभी व्यक्तियों का अलग अलग आयुष्मान कार्ड बनना है. परिवार के मुखिया का आयुष्मान कार्ड बन जाने से परिवार के अन्य लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल सकती है. इसलिए सभी का आयुष्मान कार्ड अलग अलग बनना अनिवार्य है. 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें सिर्फ आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉयड मोबाइल में आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके अपना नाम, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के माध्यम से सर्च करके स्वयं बना सकते हैं एवं उसे डाउनलोड कर सकते हैं. किसी का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है एवं उसे इलाज की तुरंत जरूरत है तो किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर राशन कार्ड एवं आधार कार्ड देकर अपना आयुष्मान कार्ड उसी अस्पताल में तत्क्षण बनवा सकते हैं एवं अपना इलाज करा सकते हैं. बशर्ते उसका नाम आयुष्मान पोर्टल पर अंकित हो. अभियान के अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड वसुधा केंद्र एवं सूचीबद्ध सहकारी अस्पताल व प्राइवेट में बनाया जा सकता है. यह पूर्णतया निशुल्क है. जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर लाभुकों को शत प्रतिशत उत्प्रेरित करवाने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, निरीक्षक प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक स्वास्थ्य को निदेशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें