वार्डों में चलाया जा रहा विशेष फॉगिंग अभियान
वार्डों में चलाया जा रहा विशेष फॉगिंग अभियान
सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ते मच्छरो के प्रकोप को देखते हुए विभिन्न वार्डों में विशेष फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर गुरुवार को सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा पर सवार फॉगिंग मशीन को रवाना किया गया. इस मौके पर नगर सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम ने कहा कि बरसात के मौसम मे मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ख़ासकर डेंगू के मच्छर का प्रकोप आमजनों को परेशान करता है. इसलिए नगर प्रशासन की ओर से लगातार सभी वार्डों में छिड़काव कराया जा रहा है. ताकि लोगों के ऊपर डेंगू जैसी घातक बीमारी का प्रभाव नहीं पड़े. उप सभापति प्रतिनिधि विकास कुमार ने कहा कि नगरवासियों से यह आग्रह है कि अपने घर के आसपास जलजमाव ना होने दें क्योंकि वैसे ही जगह में डेंगू के मच्छर पनपते हैं. नगर प्रशासन के साथ-साथ नगर के वासियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह होने आसपास साफ-सफाई रखें. अपने आसपास गंदा पानी को जमा ना होने दें. इस मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि नगर क्षेत्र के नाला में छिड़काव किया जा रहा है व विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए नगर प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. नगर वासी को अगर किसी भी प्रकार का शिकायत हो या सुझाव देना हो तो मोबाइल नंबर 8877338353 और मोबाइल नंबर 9430404075 पर दे सकते है.इस मौके पर मौजूद लल्लू सिंह, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, हसनैन मोहसिन, सोनू आलम, राहुल कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है