सहरसा . प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मत्स्यगंधा में मेले के दौरान प्रतिदिन चलने वाले स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी व राजयोग मेडिटेशन शिविर का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके स्नेहा बहन, मत्स्यगंधा मंदिर संयोजक कुमार अमृतराज, व्यवस्थापक हीरा प्रभाकर सिंह व कोषाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीके स्नेहा बहन ने कहा कि यह प्रदर्शनी स्वर्णिम भारत के नवनिर्माण का मैप के साथ रोडमैप भी दर्शाती है. यह प्रदर्शनी मानव के नैतिक व चारित्रिक उत्थान के साथ जीवन को चिरकाल के लिए खुशनुमा, तनावमुक्त व सुख-शान्ति-समृद्धि से संपन्न बनाने के लिए ईश्वरीय मार्गदर्शन प्रदान करती है. यह हमें हमारे उन कर्तव्यों व अधिकारों का बोध कराती है, जिसका हमें अब तक बोध नहीं था. हम अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए कुछ मिनट निकालें तो निश्चित रूप से हम अपने जन्म-जन्म के भाग्य को संवारने का दिव्य ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं व अपना वर्तमान भी सर्व प्रकार की समस्याओं से मुक्त करने का ईश्वरीय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मत्स्यगंधा में दूर-दूर से आने वाले सभी लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं जो साल की विदाई होने से पूर्व उन्हें इस प्रदर्शनी के माध्यम से अपने जीवन से तनाव, चिंता, दुःख, भय मनोविकारों को सदा-सदा के लिए विदाई देने का अनुपम व अनोखा तरीका मिल रहा है. जिससे नववर्ष के आरंभ होने से पूर्व ही वे अपने जीवन को नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रारंभ कर सकें. खुशी व स्वास्थ्य हर किसी की ख्वाहिश होती है. यह प्रदर्शनी हर किसी के लिए चाहे वह किसी भी धर्म-जाति-रंग का हो, सभी के लिए खुशी व स्वास्थ्य की परमात्म-गारंटी लेकर आई है. उन्होंने सभी से मेले के दौरान प्रतिदिन दोबजे से सात बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने का आग्रह किया. मत्स्यगंधा मंदिर के संयोजक कुमार अमृतराज ने कहा कि हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा सुख-शान्तिमय जीवन के लिए यह प्रदर्शनी लगायी गयी है. उन्होंने मेले में आने वाले सभी लोगों से इस प्रदर्शनी का लाभ लेने का आह्वान किया. दोपहर तीन बजे से 4:30 बजे तक चलने वाले सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर के लिए निःशुल्क नामांकन भी जारी है. इस दौरान पूनम बहन, अवधेश भाई, सदानंद भाई सहित संस्थान के दर्जनों भाई-बहन मौजूद थे. फोटो – सहरसा 25 – शिविर का उद्घाटन करते अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है