तीन सूत्री मांगों का कल देंगे डीइओ को ज्ञापन सहरसा . द प्लस एडुकेशन विद्यालय तिवारी टोला में रविवार को बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि विशिष्ट शिक्षकों के वेतनादि भुगतान के लिए वेतन निर्धारण प्रपत्र शीघ्रता से जारी हो. विशिष्ट शिक्षकों के प्राण जेनरेट व एचआरएमएस की प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण हो, बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान शीघ्र हो. बैठक में निर्णय लिया गया कि इन मांगों को लेकर 17 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर मेमोरेंडम दिया जायेगा. बैठक में मौजूद शिक्षक जिला उपाध्यक्ष सुरंजन कुमार, सरोज कुमार, विकास कुमार, त्रिपुरारी राय, विकास कुमार, रामप्रवेश कुमार, कश्यप कुमार वत्सल, अशोक कुमार पासवान, दीपक कुमार, अविनाश कुमार भगत, चंद्रभूषण चौधरी, हरे राम भगत, भूपेंद्र कुमार शाह, गौरव कुमार चंद्र सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

