22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका का रोजगार सह मार्गदर्शन मेला संपन्न, 322 अभ्यर्थियों ने किया पंजीयन, 272 युवाओं को रोजगार के लिए सीधे प्राथमिक रूप से किया गया चयन

कार्यक्रम में बीपीएम अनुपम कुमार ने बताया कि मेले में 14 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए.

सहरसा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बन रही जीविका अब रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्ज्वल बना रही है. जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत इस्लामिया हाई स्कूल मैदान पहलाम चौक में अनुमंडल पदाधिकारी अनिशा सिंह, बीडीओ गुलशन झा, रोजगार प्रबंधक राकेश रौशन एवं बीपीएम अनुपम कुमार ने सम्मलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन किया. रोजगार मेले में 14 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए. इसमें 322 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया. जिनमें 272 युवाओं को रोजगार के लिए सीधे प्राथमिक रूप से चयन किया गया. वहीं स्वरोजगार के प्रशिक्षण के लिए 50 युवाओं ने अपना नामांकन कराया. अनुमंडल पदाधिकारी अनिशा सिंह ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं में जागृति आयी है. इससे सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है. आज जीविका के प्रयास से देश विदेश की कंपनियां घर आकर युवक, युवतियों को नौकरी दे रही है. यह बहुत अच्छी बात है. प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलशन झा ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए जीविका का यह प्रयास सरहनीय है. युवाओं को इस प्रकार के अवसरों का लाभ लेना चाहिए. जीविका के प्रबंधक रोजगार राकेश कुमार ने बताया कि जीविका से जुड़े परिवारों की घर की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें एक प्रमुख कार्य जीविका दीदियों के बेरोजगार बच्चों को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में बीपीएम अनुपम कुमार ने बताया कि मेले में 14 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए. इसमें 322 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया. इनमें से 272 युवाओं को रोजगार के लिए सीधे प्राथमिक रूप से चयन किया गया. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कुल 14 कंपनियों ने हिस्सा लिया. जिनमें कुएसक्रॉप, चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, होप केयर, ई कॉम एक्सप्रेस, ग्रीनटास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, शिव शक्ति बायोटेक, एलआईसी, आरसेटी, गार्डियन सिक्योरिटी सर्विसेज हैदराबाद, यदुवंशी भारद्वाज सिक्योरिटी सर्विसेज मधेपुरा, नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड कटिहार, संभव फाउंडेशन पटना, आमदनी प्राइवेट लिमिटेड पटना, एलएनजे स्किल्स पटना, एमिगोज प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता, सामुदायिक आधारित संगठनों में विभिन्न कैडर के कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए. रोजगार मेले मे नियोक्ता कंपनी द्वारा युवक-युवतियों को न्यूनतम वेतन 72 सौ से 16 हजार अधिकतम वेतन दी जाएगी. इसके अलावा नियोक्ता कंपनी द्वारा शर्त के अनुसार अन्य भत्ता सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यालय से राजेश रंजन, सुधा दास, प्रखंड कार्यालय से वीना कुमारी, सोनी कुमारी, बंदना कुमारी, अमृत कुमार, विजय कुमार, अभिरंजन, भोला दानी, पिंटू कुमार, पूनम कुमारी, अंजना रानी सहित अन्य ने अपना योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें